HIV is the short form of Human Immunodeficiency Virus where virus attacks and suppresses the immune system, making those who have it more susceptible to infections and cancer. Check out here the signs that body shows when HIV attacks your bidy. Watch the video to know more.
एचआईवी एड्स एक ऐसा वायरस है,जिसे आसानी से नहीं पहचाना जा सकता। एचआईवी के कारण व्यक्ति के शरीर में संक्रमण से लड़ने की ताकत कम हो जाती है। इस बीमारी का वायरस बॉडी में इंफेक्शन पैदा कर इम्यून सिस्टम को कमजोर करने लगता है। ऐसे में पेशेंट को छोटी-मोटी बीमारियों में भी बहुत परेशानी होती है। एचआईवी एड्स होने पर शरीर में किसी बीमारी से कुछ बदलाव होते हैं। ऐसे में बीमारी के पहले शरीर कई तरह के संकेत देते हैं। आज हम एचआईवी/एड्स के कुछ लक्षण बताने जा रहे हैं। जिन्हे जानकर इस बात पर गौर करें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।